Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मुकाबला 20 अप्रैल(रविवार) को मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा, यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी. पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में बेंगलुरु को उनके ही घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. इस समय पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी चौथे पायदान पर है. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
पिछले मुकाबले में पीबीकेएस के गेंदबाजों ने आरसीबी के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था, खासकर उस समय जब बादलों से ढके मौसम ने गेंदबाजों की मदद की. हालांकि, अब जब दोनों टीमें मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ेंगी, तो वहां वैसी परिस्थितियों की संभावना कम रहेगी. दूसरी ओर, आरसीबी को इस बात का मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है कि उन्होंने इस सीजन अब तक अपने सभी बाहर के मैच जीते हैं. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम रहेगा, जहां मौसम और पिच की भूमिका एक बार फिर निर्णायक हो सकती है.
अगर बात की जाए मोहाली स्थित इस नए स्टेडियम की पिच की तो यह मैदान भारत के अन्य स्टेडियमों की तुलना में आकार में बड़ा है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में मुश्किल होती है। IPL 2025 के इस मैदान पर अब तक कुछ मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं, तो कुछ बेहद कम स्कोर में भी सिमट गए हैं. इसकी वजह यह है कि यहां की पिचें कभी ट्रू बाउंस देती हैं, तो कभी दो गति वाली हो जाती हैं. अगर बारिश ने मैच के दौरान दस्तक दी तो नमी के चलते पिच और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.













QuickLY