KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19: आज होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े

KKR vs SRH: आईपीएल 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच भिड़ंत होगी. कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में यह दोनों टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने उतरेंगी. दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीती हैं, ऐसे में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड्स को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है.

बता दें कि इस आईपीएल के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी. केकेआर अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई थी. दूसरे मैच से केकेआर ने शानदार वापसी की. दूसरे मैच में केकेआर ने आरसीबी और तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी. KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर आज, मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर

फिलहाल अब केकेआर की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा दिए थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर को अपने इस घरेलू मैदान पर कुल 7 मैचों की मेजबानी मिली हैं, जिनमें से 1 खेला जा चुका है. ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. यह अपने अपेक्षाकृत छोटे आकार के कारण टी-20 फॉरमेट में एक हाई स्कोरिंग स्थल है. आईपीएल के 2023 के दौरान इस सतह पर 180 से कम के स्कोर का बचाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए कोई भी टीम ईडन गार्डन स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. जो टीम लक्ष्य का पीछा करना चुनती है, उसके पास इस स्थान पर जीतने का बेहतर मौका होता है.

ईडन गार्डन के आईपीएल से जुड़े खास आंकड़े

इस मैदान पर आईपीएल के अबतक कुल 79 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं. इसी तरह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 47 मैच में जीत हासिल की हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा टीम का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. साल 2019 में केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था. यहां सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम (49/10) दर्ज है.

ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 65 हजार की है. इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच फरवरी, 1934 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था, जो टेस्ट मैच था. यहां पहला वनडे मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1987 में और पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 2011 में खेला गया था.

Share Now

\