KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match Toss Winner Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, TATA IPL 2025 44th Match Toss Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 44वां मुकाबला आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सातवें पायदान पर मौजूद हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अबतक आठ मैच खेले हैं. इस बीच टीम को पांच में जीत मिली हैं. पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS Dream11 Team Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स TATA IPL 2025 में होगी काटें की टक्कर, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. आज पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के पास धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में 41.45 की औसत और 150.50 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 93 रन रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैचों में 29.71 की औसत और 115.03 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs KKR Head To Head)

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को महज 13 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत हासिल की थीं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मारी थीं.

टॉस का महत्व

टाटा आईपीएल 2025 का 44वां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. ईडन गार्डन की पिच काली मिट्टी से बनाई जाती है. ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है. खेल की शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. इसके के बाद इस मैदान पर स्पिनर्स हावी होते हैं. इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं. यहां की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 163 रन का रहा है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस गवांने वाली टीम ने 50% मुकाबले जीते थे, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन होगा टॉस का बॉस? (KKR vs PBKS Toss Winner Prediction)

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए पिछले दस मैचों में दोनों टीमों ने 50% टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम टॉस जीत सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

नोट: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स बनाम मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.