KKR vs MI 5th IPL Match 2020: KKR ने जीता टॉस, MI करेगी पहले बल्लेबाजी

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

IPL 2020: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला रहा है. मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

इससे पहले आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मुंबई की टीम ने उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बलेल्बाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. जिसे चेन्नई की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू और फाफ डू प्लेसिस ने शानदार अर्द्धशतक लगाया.

यह भी पढ़ें- KKR vs MI, IPL 2020 Live Cricket Streaming: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं लाइव

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रित सिंह, क्रिस लिन, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसीन खान, प्रिंस बलवंत, दिग्विजय देशमुख, जयंत यादव, नाथन कल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन.

कोलकाता नाईट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंदे्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\