Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2025 21th Match Records And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 21वां मुकाबला आज यानी आठ अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. KKR vs LSG T20 Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
इस सीजन में अब तक इन दोनों टीमों ने 2-2 जीत दर्ज की हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे पायदान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 5वें पायदान पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. उस मैच में अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs LSG Head To Head)
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पड़ला भारी रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स को महज दो मैच में जीत नसीब हुई हैं.
इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. उन दोनों मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी थीं. वहीं, आईपीएल 2023 में आखिरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीता था. कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार वापसी करना चाहेगी.
ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 90 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 53 मैच में जीत मिली और 37 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन का रहा है. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मैच में टीम को जीत और दो मुकाबलों में हार मिली है. इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन का रहा है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को सात हजार रन पूरे करने के लिए 25 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को तीन हजार रन पूरे करने के लिए 35 रन की दरकार है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल को 2,500 रन पूरे करने के लिए छह रन की आवश्कयता हैं.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक हजार रन पूरे करने के लिए 46 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को दो हजार रन पूरे करने के लिए 30 रन की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के घातक गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 200 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की आवश्कयता हैं.













QuickLY