KKR vs CSK 15th IPL Match 2021: आज जीत की पटरी पर लौटने के लिए इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है Shahrukh Khan की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 15वें मुकाबले में आज शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. कोलकाता की टीम मौजूदा समय में दो (-0.633) अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्तिथ है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 15वें मुकाबले में आज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. कोलकाता की टीम मौजूदा समय में दो (-0.633) अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्तिथ है. टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए इन दो बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
हरभजन सिंह की जगह कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका:
भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को इस सीजन अबतक केकेआर की तरफ से तीनों मैचों में शिकरत करने का मौका मिला है, लेकिन वो टीम की अपेक्षाओं पर अबतक खरा नहीं उतर पाए हैं. हरभजन ने इस सीजन अबतक सात ओवर की गेंदबाजी की है, इस दौरान उन्होंने 63 रन खर्च किए है लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट आज हरभजन सिंह की जगह उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय युवा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दे सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 5 गेंदबाजों ने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक नो बॉल, पहला नाम जानकर चौंक जाएंगे आप भी
शाकिब अल हसन की जगह सुनील नारायण की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वापसी:
कोलकाता नाईट राइडर्स ने शुरूआती तीनों मुकाबले में सुनील नारायण (Sunil Narine)की जगह बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. शाकिब इस सीजन अबतक कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में कप्तान इयोन मोर्गन कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.
बता दें कि सुनील नारायण ने आईपीएल में अबतक 120 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 16.8 की एवरेज से 892 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की 119 पारियों में 24.8 की एवरेज से 127 विकेट चटकाए हैं.