Kevin O'Brien ने लगाया ऐसा छक्का,  टूट गया उनके कार का शीशा, देखें तस्वीर
केविन ओ ब्रायन के सिक्स से टुटा उनके कार का सीसा (Photo Credits: Twitter)

डबलिन: हमने बचपन में अक्सर क्रिकेट खेलते हुए अपने या पड़ोसी के घर के सामानों को काफी नुकसान पहुंचाए हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य लेन्स्टर लाइटनिंग (Leinster Lightning) और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स (North West Warriors) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. इस मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) के स्टार क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन (Kevin O'Brien) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी और की नहीं वरन अपने ही कार की कांच तोड़ दी. दरअसल पेम्ब्रोक में T20 इंटर-प्रोविंशल सीरीज क्लैश के मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने लेन्स्टर लाइटनिंग की तरफ से खेलते हुए महज 37 गेंद में 82 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

केविन ओ ब्रायन ने अपनी इसी पारी के दौरान एक शानदार छक्का लगाया जो गेंद स्टेडियम से बाहर सीधे उनके कार के पिछले कांच पर जाकर गिरी. केविन ओ ब्रायन का शॉट इतना दमदार था कि उनके कार की पिछली कांच पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. क्रिकेट आयरलैंड ने उनके कार की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. ब्रायन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान कुल आठ छक्के जड़े. इसके अलावा उन्होंने शानदार तीन चौके भी लगाए. ब्रायन का स्ट्राइक रेट इस दौरान 221 से ज्यादा का रहा.

यह भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग: केविन ओ ब्रयान ने हालिया रैंकिंग में बनाई जगह

बात करें इस मैच के बारे में तो लेन्स्टर लाइटनिंग ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ बारिश बाधित इस मैच में 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जबकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी. टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने 30 गेंद में चार छक्के और तीन चौके की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए. लेन्स्टर लाइटनिंग की टीम ने इस मुकाबले को 24 रन से अपने नाम किया.