Kenya vs Zimbabwe T20 Live Streaming: आज टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच आज केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.

Zimbabwe (Photo: @ZimCricketv)

Kenya National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B 2024: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच आज केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. केन्या ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. केन्या की टीम ने चार मैच खेले हैं. जिस्मने चरों में जीत दर्ज की है. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ केन्या की टीम पांचवीं जीत दर्ज करने के उतरेगी. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. सबसे मजबूत टीम होने पर जिम्बाब्वे ने अपना दबदबा बनाए रखा है. जिम्बाब्वे ने चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. ऐसे में केन्या के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अपनी पांचवीं जीत दर्ज। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

बता दें की 23 अक्टूबर को इतिहास रचते हुए ज़िम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रन बनाए। जवाब में गाम्बिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन सिमट गई. इसके अलावा जिम्बाब्वे ने रनों के मामले में टी20 अंतरराष्ट्रीय 290 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं इस मैच जिम्बाब्वे के कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तक शतक जड़ने वाली पहले खिलाड़ी बन गए. सिकंदर रजा ने मात्र 33 गेंदों में शतक ठोका और मैच में कुल 43 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली.

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच केन्या और जिम्बाब्वे के बीच कब खेला जाएगा?

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच केन्या और जिम्बाब्वे के बीच 24 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:20 बजे से नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में टीवी पर केन्या बनाम जिम्बाब्वे ग्रुप बी के मैच की लाइव प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप र वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

जिम्बाब्वे टीम: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, फ़राज़ अकरम, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेन्डा मापोसा , वेलिंगटन मसाकाद्जा

केन्या टीम: रुशब पटेल, नील मुगाबे, राकेप पटेल, सचिन भुडिया, इरफान करीम (विकेटकीपर), सचिन गिल, शेम नगोचे (कप्तान), लुकास ओलुओच, व्रज पटेल, जेरार्ड मवेंडवा, फ्रांसिस मुटुआ, पुष्कर शर्मा, पीटर लैंगट , धीरेन गोंदरिया

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs SL T20I Tri-Series 2025, Rawalpindi Weather & Pitch Report: ज़िम्बाब्वे बनाम श्रीलंका टी20 ट्राई-सीरीज़ मैच में बारिश ढ़ाहेगी कहर या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए रावलपिंडी के मौसम और पिच का हाल

How To Watch ZIM vs SL T20I Tri-Series 2025 Live Streaming: टी20 ट्राई-सीरीज़ के पांचवें मुकाबलें में ज़िम्बाब्वे से भिड़ेगी श्रीलंका क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

Usman Tariq Milestone: टी20 में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बने उस्मान तारिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज मैच में किया खास करनामा

PAK vs ZIM T20I Tri-Series 2025 Scorecard: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रनों से रौंदा, बाबर आज़म और उस्मान तारीक रहे जीत के हिरो, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\