Joe Root New Milestone: इस मामले में जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, जल्द ही राहुल द्रविड़ को छोड़ सकतें हैं पीछे; देखें आंकड़े

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जो रुट ने अपने करियर 34वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा. रुट ने 121 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके लगाए. रुट के शतक की बदलौत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 200 के ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रही.

Joe Root (Photo: England Cricket)

Most Catches In Test Cricket History: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जो रुट ने अपने करियर 34वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा. रुट ने 121 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके लगाए. रुट के शतक की बदलौत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 200 के ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाब रही. इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रनों पर सिमट गई. हालांकि जो रुट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रुट ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगा दिए हैं. रुट के बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक है जिन्होंने 33 शतक लगाए थे. हालांकि अब रुट ने कुक को पीछे छोड़ दिया है. इस बीच रुट ने दूसरे टेस्ट के दौरान एक और कीर्तिमान अपने किया. यह भी पढें: Ayush Badoni 165 Highlights Video: आयुष बडोनी ने खेली 55 गेंदों में 165 रनों की पारी, प्रियांश आर्य ने लगाए एक ओवर में 6 छक्के, पूरा मैच देखें हाईइलाट

जो रुट ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

बता दें की रुट इंग्लैंड बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पुरे किए और ऐसा करने वाले वह पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने. 33 वर्षीय रूट ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग का कमाल दिखाया, उन्होंने पटुम निसांका का कैच पकड़ा और ओली स्टोन को श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करने में मदद की और अपने टेस्ट करियर का 200वां कैच पकड़ा. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 200 पकड़ते ही राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ एक खास लिस्ट में भी शामिल ही गए.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच

जो रुट टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पकड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रुट ने जैक्स कैलिस की बराबरी की. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच है. रुट से पहले इस लिस्ट में महेला जयवर्धने और राहुल द्रविड़ है. महेला जयवर्धने ने टेस्ट में 205 कैच लपके हैं और राहुल द्रविड़ ने 210 कैच लपके हैं. ऐसे में रुट जल्दी ही इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ सकतें हैं. वहीं रुट के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं. जिन्होंने 196 कैच लपके हैं.

तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने शतकीय पारी खेली. रुट ने 121 गेंदों में 103 रन बनाए. इसके अलावा हैरी ब्रूक ने 37 रन, जेमी स्मिथ ने 26 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में असिथा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिलान प्रियानाथ रथनायके और प्रताथ जयसुरिया को दो-दो विकेट मिले. फिलहाल श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम को जीत के लिए 430 रनों की जरुरत है. दो दिन का खेल बचा है और 8 विकेट हाथ में है. वहीं इंग्लैंड की चौथे दिन मैच को खत्म करना चाहेगी. यह मैच काफी रोमांचक हो गया है. क्या श्रीलंका की टीम चमत्कार कर सकती है देखना खास होगा.

Share Now

\