Most Hundreds in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के एक कदम करीब पहुंचें जो रूट, जानिए सबसे ज़्यादा सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट
जो रूट और सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: @ICC and @PBTheBanglaBoy/X)

Most Hundreds in Test Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस राइट-हैंड बैटर ने महान श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 34 वर्षीय रूट ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में अपना 38वां शतक जड़कर हासिल की. यह भारत के खिलाफ उनका 12वां टेस्ट शतक था, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा है. जो रूट ने WTC इतिहास में रचा इतिहास, भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट में ये खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट को वनडे और टी20 की तुलना में सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है. इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने की बात करें तो बहुत ही कम बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से इस लंबे प्रारूप पर राज किया है. हर एक शतक के लिए बल्लेबाज़ को धैर्य, एकाग्रता और तकनीक का बेहतरीन संयोजन दिखाना होता है. दशकों से कई खिलाड़ियों ने यादगार शतक जड़े हैं, लेकिन शीर्ष पर कौन है? आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़:

क्रमांक खिलाड़ी टेस्ट शतक
1 सचिन तेंदुलकर (भारत) 51
2 जैक कैलिस (द. अफ्रीका/ICC) 45
3 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 41
4 जो रूट (इंग्लैंड) 39
5 कुमार संगकारा (श्रीलंका) 38
6 राहुल द्रविड़ (भारत/ICC) 36
6 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 36

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 51 शतक लगाए हैं. वह इस फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस, जिनके नाम 45 शतक दर्ज हैं. तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 41 टेस्ट शतक लगाए.

जो रूट के पास अब 39 टेस्ट शतक के साथ चौथे नंबर पर पहुच चुके हैं और कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 38 टेस्ट शतक हैं. रूट के पास अब इस ऐतिहासिक सूची में और ऊपर जाने का शानदार मौका है. वहीं, भारत के महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्टीव स्मिथ इस सूची में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं, जिनके नाम 36-36 टेस्ट शतक दर्ज हैं. स्टीव स्मिथ के पास द्रविड़ को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है.