India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला रहा हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 6000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह ऐतिहासिक कारनामा भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान ओवल (लंदन) के मैदान पर हासिल किया. इंग्लैंड ने 3 खोकर बनाए 164 रन, बेन डकेट का अर्धशतक, हैरी ब्रूक ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर
जो रूट मौजूदा टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया. यह मैच रूट के टेस्ट करियर का 69वां मुकाबला है और उन्होंने सभी चार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्रों में हिस्सा लिया है. यही कारण है कि वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- जो रूट – 69 मैच*, 6000 रन
- स्टीव स्मिथ – 55 मैच, 4278 रन
- मार्नस लाबुशेन – 53 मैच, 4225 रन
- बेन स्टोक्स – 57 मैच, 3616 रन
- ट्रैविस हेड – 52 मैच, 3300 रन
रूट की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि वह मौजूदा युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में, घरेलू और विदेशी मैदानों पर लगातार रन बनाकर इंग्लैंड को कई बार संकट से निकाला है. उनकी तकनीकी दक्षता और मानसिक दृढ़ता ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में विशेष स्थान दिलाया है. भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी जो रूट ने जबरदस्त लय दिखाई है. खासकर ऐसे समय में जब इंग्लैंड की टीम कुछ मुकाबलों में संघर्ष करती नजर आई, रूट ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी टीम को स्थिरता दी.













QuickLY