Irfan Pathan Test Positive For Coronavirus: भाई युसूफ पठान के बाद इरफान पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा...
इरफान पठान (Photo Credits: FB)

नई दिल्ली, 29 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) भी कोरोना महामारी के चपेट में आ चूके हैं. पठान ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिना किसी लक्षण के कोविड-19 परिक्षण में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर पर ही क्वारंटीन हूं. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करवा लें.'

बता दें कि इरफान पठान से पहले देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), इरफान पठान के भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और एस बद्रीनाथ (S Badrinath) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चूके हैं. बीते 27 मार्च को युसूफ पठान ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें- Yusuf Pathan Test Positive For Coronavirus: सचिन के बाद Yusuf Pathan भी आए कोरोना के चपेट में, हुए होम क्वारंटीन

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आज कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और जरूरी सावधानी और दवाईयां ले रहा हूं. मैं आग्रह करता हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जल्द ही खुद की जांच करवा लें.'

वहीं पठान से पहले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए बताया था कि, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था, हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.'

यह भी पढ़ें- Subramaniam Badrinath Test Positive For Coronavirus: सचिन और यूसुफ पठान के बाद एस. बद्रीनाथ भी हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मेरा और देश के अन्य लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.'