Ireland Women vs England Women 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरा वनडे में इंग्लैंड की नजरें आयरलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जामने पर होगी , यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आईसीसीचैम्पियनशिप का दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 9 सितम्बर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में होगा. पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया.
Ireland Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 2nd ODI 2024 Live Streaming: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आईसीसीचैम्पियनशिप का दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 9 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में होगा. पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 से बढ़त भी बना ली है. आज दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. यह भी पढें: ENG vs SL 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल, श्रीलंका को जीत के लिए 125 रनों की जरुरत; यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
बता दें की पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 21 रनों पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद एमी हंटर और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला. आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने एक छक्का और आठ चौके जड़ी. वहीं इंग्लैंड की ओर से ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. केट क्रॉस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम की. 211 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से होली आर्मिटेज ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. होली आर्मिटेज के अलावा कप्तान केट क्रॉस ने नाबाद 38 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाई.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
आयरलैंड महिला और इंग्लैंड महिले के बीच यह मुकाबल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मुकाबला का लाइव प्रसारण किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. क्रिकेट आयरलैंड तीनों वनडे मैचों को क्रिकेट आयरलैंड लाइव यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगा जो अधिकांश देशों में उपलब्ध होगा. हालांकि, भारत में प्रशंसक फैनकोड पर मैच की स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.