Ireland Women Beat Sri Lanka Women, 2nd ODI: आज आयरलैंड राष्ट्रिय महिला क्रिकेट टीम (Ireland Women National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रिय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women National Cricket Team) के बीच आईसीसी चैंपियनशिप मैच का दूसरा वनडे खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलफ़ास्ट (Belfast) के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब स्टेडियम (Civil Service Cricket Club Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर इतिहास रच दिया हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में आयरलैंड (Ireland) की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. Ireland Women vs Sri Lanka Women, 2nd ODI ICC Championship Match 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने श्रीलंका को दिया 256 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं महज 10 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद आयरलैंड की बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 255 रन बनाई.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
🚨 HISTORIC SERIES WIN FOR IRELAND
Ireland 255/5 (50)
Sri Lanka 240/10 (48)
Harshitha Samarawickrama 105 (124)
Kaveesha Dilhari 53 (71)
Arlene Kelly 3/41
☘️ won by 15 runs and take the series 2-0.#IREvSL pic.twitter.com/c4bR024ygi
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) August 18, 2024
आयरलैंड की तरफ से लिआ पॉल ने सबसे ज्यादा 81 रनों की शानदार पारी खेली. लिआ पॉल के अलावा एमी हंटर 66 रन और रेबेका स्टोकेल नाबाद 53 रन बनाई. श्रीलंका की ओर से अचिनी कुलसुरिया और कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम की. अचिनी कुलसुरिया के अलावा कप्तान चमारी अथापत्थु ने एक विकेट ली. श्रीलंका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 256 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 48 ओवर में महज 240 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा ने शानदार पारी खेलते हुए शतक (105 रन) जड़ा. हर्षिता समरविक्रमा की शतकीय पारी के बावजूद श्रीलंका की टीम हार गई. के अलावा कविशा दिलहारी ने 53 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से जेन मैगुइरे और अर्लीन केली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.