मेलबर्न, 26 अक्टूबर: कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से क्वालीफायर आयरलैंड ने खिताब के दावेदार इंग्लैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के वर्षा से बाधित सुपर-12 मैच में बुधवार को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रन से हराकर तहलका मचा दिया. T20 World Cup 2022: भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ‘हार्ड वर्क’ को ‘स्मार्ट वर्क’ में बदला- सूर्यकुमार यादव
आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से अपने नाम कर लिया. आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाये थी कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया. आयरलैंड मुकाबले में पांच रन से विजेता बन गया. बालबिर्नी को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. बालबिर्नी ने 47 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.
दिलचस्प तथ्य है कि आयरलैंड ने 2015 के वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराया और इस टी20 टूर्नामेंट में भी वेस्टइंडीज को हराया और आयरलैंड ने 2011 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को हराया और आज भी इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हरा दिया.
बारिश और तेज होती जा रही थी और लिहाजा मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. इसका मतलब हुआ आयरलैंड ने डकर्थ लुईस पद्धति के अनुसार पांच रनों से बाजी मार ली . इंग्लैंड के खिलाड़ी थोड़े हताश हैं. आयरलैंड ने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन मोईन अली ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा था. भाग्य ने आयरलैंड का साथ दिया और उन्होंने एक प्रसिद्ध जीत दर्ज की. आयरलैंड के खिलाड़ी प्रशंसकों के साथ हाथ मिला रहे हैं और फोटो खिंचा रहे हैं.
जॉश लिटिल (16 रन पर दो विकेट) इस मैच के स्टार रहे. उन्होंने बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और इंग्लैंड के दोनों ओपनरों जॉस बटलर (0) और एलेक्स हेल्स (7) को पवेलियन की राह दिखाई. बेन स्टोक्स (6) को क्या लाजवाब गेंद पर फिन हैंड ने क्लीन बोल्ड किया. गैरेथ डेलानी के नाम तीन विकेट हो सकते थे लेकिन उनकी गेंदों पर दो कैच छूट गए. हालांकि यह आयरलैंड को उतना भारी नहीं पड़ा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट मात्र 29 रन पर गंवा दिए थे. इंग्लैंड की पारी इसके बाद गति नहीं पकड़ पायी. इंग्लैंड का चौथा विकेट 67 और पांचवां विकेट 86 के स्कोर पर गिरा. डेविड मलान ने 37 गेंदों पर 35 रन बनाये जबकि हैरी ब्रुक 18 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण खेल रुकने के समय मोईन अली 24 और लियाम लिविंगस्टोन एक रन पर नाबाद थे.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पहले 10 ओवर में अच्छी शुरूआत की लेकिन अगले 10 ओवर में उसे जारी नहीं रख पाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन दिए और अगले 10 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 65 रन दिए.
बालबिर्नी ने 47 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. लॉर्कन टकर ने 27 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया. कर्टिस कैम्फर ने 11 गेंदों पर 18, पॉल स्टलिर्ंग ने आठ गेंदों पर 14 और गेरेथ डेलानी ने 10 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाये.
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैम करेन को दो विकेट मिले.