IPL: आईपीएल में आरसीबी के बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक
आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.  RCB New Captain IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस बने आरसीबी के नए कप्तान, विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया (देखें वीडियो)

आईपीएल में शतक जड़ना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. हालांकि यह आसान काम नहीं है, लेकिन कई दिग्गज बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर ये कारनामा पूरा किया हैं. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी के बल्लेबाजों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ा हैं. आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने भी बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं और सबसे अधिक शतक लगाने की होड़ में उसके बल्लेबाज दूसरे स्थान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है.

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के नाम सर्वाधिक 14 शतक हैं. आरसीबी की ओर से सबसे अधिक शतक पूर्व कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 5 शतक जड़े हैं. इसके बाद क्रिस गेल के नाम भी 5 शतक दर्ज हैं. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बाद एबी डिविलियर्स का नाम आता है. डिविलियर्स ने आरसीबी की ओर से 03 शतक लगाए हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के नाम कुल 13 शतक हैं जबिक एक शतक ब्रैंडन मैकुलम ने टीम की ओर से लगाया है.

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा दो-दो शतक लोकेश राहुल, वीरेंद्र सहवाग ने ठोके हैं. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी 2-2 शतक जड़े हैं. महेला जयवर्धेने, क्रिस गेल, शॉन मार्श, मयंक अग्रवाल और पॉल वालथाटी ने भी एक-एक शतक ठोका है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली की टीम हैं. दिल्ली कैपिटल्स कि तरफ से कुल 10 शतक जड़े गए हैं. दिल्ली के लिए सर्वाधिक दो-दो शतक डेविड वार्नर और शिखर धवन ने लगाया हैं. वहीं, एबी डिविलयर्स, वीरेंदर सहवाग, केविन पीटरसन, क्विंटन डिकॉक, संजू सैमसन, ऋषभ पंत ने एक-एक शतक जड़ा है. इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा.