IPL Playoff 2022, GT vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें लीग चरण में टकराई थीं, तब गुजरात ने राजस्थान को 37 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. गुजरात की टीम ने अपने पहले सीजन में ही उम्दा प्रदर्शन किया और 20 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही.

गुजरात और राजस्थान

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Garden) के मैदान पर खेला जाएगा. इस क्वालिफायर मुकाबले में दोनों टीमों की नजर मैच जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने की होगी. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. आज के मुकाबले में दोनों टीमें के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. IPL 2022 Playoff Schedule: इन टीमों ने टॉप-4 में बनाई अपनी जगह, यहां देखें प्‍लेऑफ का शेड्यूल

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें लीग चरण में टकराई थीं, तब गुजरात ने राजस्थान को 37 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. गुजरात की टीम ने अपने पहले सीजन में ही उम्दा प्रदर्शन किया और 20 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं की गुजरात टाइटंस अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

कोलकाता का ईडन गार्डंस हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. टी20 मैचों में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर155 रन रहा है. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 136 है. यह पहला मौका होगा जब आईपीएल 2022 में पहली बार कोलकाता में कोई मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, कुलदीप यादव.

Share Now

\