IPL: क्या आपको पता है अबतक किन 3 टीमों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज की है सर्वाधिक जीत?
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का रोमांच शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी पूर्व आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस अपनी विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है. मुंबई के पास हमेशा से ही एक शानदार स्क्वॉड रही है, जो विपक्षी खेमे को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है.
नई दिल्ली, 24 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी पूर्व आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपनी विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है. मुंबई के पास हमेशा से ही एक शानदार स्क्वॉड रही है, जो विपक्षी खेमे को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है. ऐसे में आज बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक किन तीन टीमों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज की है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
पंजाब किंग्स (Punjab Kings):
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस को हराने का सर्वाधिक रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है. पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ अबतक 27 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम मौजूदा ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का नाम आता है. दिल्ली की टीम ने मुंबई के खिलाफ अबतक 29 मैच खेलते हुए 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):
इस लिस्ट में तीसरा नाम धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आता है. चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अबतक 30 मैच खेले हैं. इन 30 मुकाबलों में टीम को 12 जीत नसीब हुई है.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 टीमों ने आईपीएल में बिना विकेट गवाएं किए हैं सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
बता दें कि आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल खिताब पर सर्वाधिक पांच बार अपना कब्जा जमाया है. मुंबई के अलावा चेन्नई ने धोनी की अगुवाई में इस ट्रॉफी को तीन बार जीता है.