IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इन घातक गेंदबाजों को खरीद सकती हैं मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगुलरु (Bengaluru) में होने वाला है. इस बार खिलाड़ियों की किस्मत 8 नहीं बल्कि 10 टीमों के हाथों में होगी. आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला शनिवार और रविवार को होगा. मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अपनी टीम में रिटेन किया है. IPL 2022: आईपीएल में ये भारतीय धुरंधर बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को भी पिछले सीजन की निराशा के बाद नए सिरे से टीम को प्रमुख खिलाड़ियों के साथ तैयार करना है. मुंबई इंडियन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दिग्गज आलराउंडर किरोन पोलार्ड और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है.

इन गेंदबाजों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं मुंबई इंडियंस

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मुंबई अपनी टीम में ले सकती हैं. साल 2011 से लेकर 2013 के बीच चहल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. चहल अब तक आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे. चहल ने अब आईपीएल में 139 विकेट चटकाए हैं. अब देखना होगा कि मुंबई को नीलामी के दौरान चहल को खरीदने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी होगी.

ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी रहे हैं, मुंबई ने बोल्ट को आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें दोबारा खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. साल 2020 में बोल्ट ने 25 विकेट झटकर मुंबई को 5वीं बार खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. वानखेड़े स्टेडियम का कंडीशन उनकी बॉलिंग के लिए मदगगार है जिससे टीम को काफी फायदा पहुंचा सकता है.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से मैदान में कोहराम मचा सकते हैं. पैट कमिंस न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल करते हैं. ऐसे में पैट कमिंस को मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर अपने खेमें में रखना चाहेगी. कमिंस पिछले साल तक केकेआर का हिस्सा थे जिन्हें 15.5 करोड़ की ऊंची कीमत चुकाकर खरीदा गया था.

आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

Share Now

\