IPL के ये 15 बड़े रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना नामुमकिन, जानिए किन धुरंधरों के नाम हैं दर्ज
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 में हुई और तब से अबतक इस रोमांचक लीग में कई ऐसे रिकॉर्ड बनें जो आज तक टूटे नहीं और आने वाले समय में भी किसी खिलाड़ी द्वारा तोड़ पाना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में बात बात करें उन रिकार्ड्स के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने साल 2013 में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए महज 66 गेंद में नाबाद 175 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेली. गेल ने अपनी यह विस्फोटक पारी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. आईपीएल में अबतक कोई बल्लेबाज गेल द्वारा एक पारी में खेली गई सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

- आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के नाम दर्ज है. बैंगलौर ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड 263/5 रन बनाए थे. बैंगलौर की इस रिकॉर्ड पारी में गेल ने नाबाद 175 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी.

- आईपीएल में सबसे कम रन पर आउट का शर्मनाक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नाम दर्ज है. बैंगलौर की टीम साल 2017 में केकेआर (KKR) द्वारा दी गई 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 9.4 ओवर में 49 रन पर ढेर हो गई.

- आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जितने का रिकॉर्ड कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नाम दर्ज है. कोलकाता की टीम ने साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में नौ जीत हासिल की थी. वहीं टीम ने साल 2015 के पहले मुकाबले में भी जीत हासिल की. इस तरह आईपीएल में लगातार 10 जीत हासिल करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल इतिहास में पहली बार फ्री हिट गेंद पर रन आउट हुआ खिलाड़ी, देखें वीडियो

- आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2019 में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 6 विकेट चटकाया था. इस पुरे मुकाबले में उन्होंने 3.4 ओवर की गेंदबाजी की और महज 12 रन खर्च किए.

- आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई अपनी 175 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दौरान कुल 17 छक्के लगाए थे.

- आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल (K. L. Rahul) के नाम दर्ज है. राहुल ने साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ महज 14 गेंद में हाफ सेंचुरी जड़ दी थी. राहुल के बाद आईपीएल में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड युसुफ पठान और सुनील नारायण के नाम दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 15-15 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाई है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन 3 स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला सिक्स, पहला नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

- आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 में महज 30 गेंद में शतक जड़ दिया था. गेल ने अपनी इस पारी में कुल 66 गेंदों का सामना करते हुए 175 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.

- आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) के युवा गेंदबाज परमेश्वरन के एक ओवर में चार छक्के और तीन चौके लगाते हुए कुल 36 रन बटोरे. बता दें कि परमेश्वरन ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल फेकी थी. जिसपर गेल ने छक्का लगाया था.

- आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा (Amit Mishra) के नाम दर्ज है. मिश्रा ने अबतक आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लिया है. मिश्रा ने अपना पहला हैट्रिक साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स, दूसरा साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और तीसरा साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: David Warner की बेटियों ने इस खास अंदाज में SRH को दी मैच से पहले शुभकामनाएं, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है. कोहली ने साल 2016 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 973 रन बनाए. कोहली के बल्ले से इस दौरान कुल चार शतक भी निकले.

- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने साल 2016 में कुल चार शतक लगाए थे. कोहली ने अपना पहला शतक गुजरात लायंस, दूसरा राइजिंग पुणे सुपरजायंट, तीसरा गुजरात लायंस और चौथा शतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाया.

- आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रन की साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Mid-Season Transfer: CSK के लिए वरदान साबित हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

- आईपीएल में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच जितने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम दर्ज है. धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान 110 मैच जीते हैं.

- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2012 में कुल 59 छक्के लगाए थे. गेल के बाद इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आंद्रे रसेल का नाम आता है. रसेल ने साल 2019 में कुल 52 छक्के लगाए थे.