IPL Auction 2023: आईपीएल के हर सीजन में ये दिग्गज खिलाड़ी बिके सबसे महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
Photo Credits: Twitter

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं. आईपीएल में खेलने का सपना हर कोई खिलाड़ी देखता है.  आईपीएल में भाग लेने वाले सभी 10 टीमें 23 दिसंबर को ऑक्शन में बोली लगाती हुई नजर आएंगी.

23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है. आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. इसमें 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें से 4 प्लेयर एसोसिएट देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी 282 हैं. शाकिब अल हसन की कप्तानी में Bangladesh के खिलाड़ी में नहीं खेलना चाहते? पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हर सीजन में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी

2008- एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.30 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. वे तब ही से इसी टीम के साथ बने हुए हैं.

2009- केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन और धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल 2009 में एक जैसी बोली मिली थी. केविन पीटरसन को आरसीबी ने 9.8 करोड़ में और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सीएसके ने इतनी ही रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

2010- शेन बांड आर कायरन पोलार्ड

आईपीएल के तीसरे सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे, शेन बांड को केकेआर में 4.8 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल गया था. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने कायरन पोलार्ड पर इतने ही रुपए देकर दांव खेला था.

2011- गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को साल 2011 में केकेआर ने 14.9 करोड़ रूपय देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. वह आईपीएल के ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा रकम में बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे.

2012- रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल 2012 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. जडेजा को सीएसके ने 12.8 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्होंने अभी तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस टीम का बेहद अहम हिस्सा रहे हैं.

2013- ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैकवेल आईपीएल 2013 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

2014- युवराज सिंह

आईपीएल के सातवें सीजन में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को आरसीबी ने 14 करोड़ रूपय में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

2015- युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल 2015 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रूपय में अपनी टीम में शामिल किया था. इस दौरान वे आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने थे.

2016- शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वॉटसन को साल 2016 में सीएसके ने 9.5 करोड रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. शेन वॉटसन को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है.

2017- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल 2018 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उन्हें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

2018- बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स साल 2018 में भी आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

2019- जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती साल 2019 में आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे, जहां एक तरफ उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था, तो वहीं दूसरी तरफ वरुण को केकेआर ने भी इतनी ही कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

2020- पैट कमिंस

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. इसी के साथ वे इस सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे.

2021- क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी हैं.

2022- ईशान किशन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.