IPL Auction 2023: इन विदेशी प्लेयर्स पर आईपीएल ऑक्शन में अबतक लग चुकी है 12 करोड़ से ज्यादा की बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल ऑक्शन 2023 (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: आगामी आईपीएल (IPL) सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन कल यानी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है. इस ऑक्शन के लिए लगभग पूरी तैयारियां भी हो चुकी है. ऑक्शन के पहले इस बात की भी लगातार चर्चा हो रही है कि आखिरी कौन से खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी. अबतक आईपीएल ऑक्शन में ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनपर ऑक्शन में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लग चुकी है.

इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IPL 2023 Auction: मयंक अग्रवाल से लेकर बेन स्टोक्स तक, आईपीएल ऑक्शन में ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं पुराने रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों पर लग चुकी है 12 करोड़ से अधिक की बोली

क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. क्रिस मॉरिस तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कोहराम मचा देते हैं. साल 2021 में क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में बहुत पसंद किया जाता है. ग्लेन मैक्सवेल बल्ले के साथ- साथ गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं. साल 2021 में आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस बार आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे. हालांकि पैट कमिंस पर ऑक्शन में 12 करोड़ से अधिक की बोली लग चुकी है. साल 2020 में 15.5 करोड़ में केकेआर ने पैट कमिंस को खरीदा था.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान और विस्फोटक आलराउंडर बेन स्टोक्स को पर इस बार भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. इससे पहले साल 2017 में भी बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लगी थी और उस समय राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार ऑक्शन में फिर से बेन स्टोक्स पर 12 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा सकती है.

काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड के लंबे ऊंचे कद के स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को साल 2021 में 15 करोड़ रुपये में विराट कोहली की आरसीबी ने खरीदा था. जेमिसन अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से विरोधी खिलाड़ियों को खूब परेशान करते थे.