IPL Auction 2021: ग्लेन मैक्सवेल को भारी राशि में RCB ने खरीदा, ट्विटर पर आ रही हैं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को एक बार फिर 14.25 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा गया है. मैक्सवेल को इस बार विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाते हुए अपनी टीम में शामिल किया.

ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter)

IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए चेन्नई (Chennai) में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को एक बार फिर 14.25 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा गया है. मैक्सवेल को इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाते हुए अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल पर एक बार फिर लगी बड़ी बोली के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो इस प्रकार हैं-

हाय! यह क्या कर डाला:

एबीडी के साथ खिलने का ड्रीम पूरा:

एडम जम्पा से मिलेगा कैप:

आपका ही इंतजार था:

RCB के फैंस ने यूं किया स्वागत:

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस (Chris Morris) अबतक की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल के पिछले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले मौरिस का बेस प्राइस 75 लाख रुपए था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने इस बार 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है.

इससे पहले यह खास रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम था. युवराज को साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Share Now

\