Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Gujarat Titans Cricket Team, Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 19वां मुकाबला आज यानी छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम गुजरात टाइटंस क्रिकेट टीम (GT) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मैच का लाइव स्कोरकार्ड
इस टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. ट्रेंट बोल्ट इस मैच का पहला ओवर डाले थे. ट्रेंट बोल्ट ने उस ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण को बोल्ड किया. सुनील नारायण का विकेट लेने के साथ ही ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में 30 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. चलिए उन 5 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
ट्रेंट बोल्ट: आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट पहले पायदान पर हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अबतक कुल 96 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ट्रेंट बोल्ट 30 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
भुवनेश्वर कुमार: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में भुवनेश्वर कुमार आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. भुवनेश्वर कुमार 126 मैचों में 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
प्रवीण कुमार: इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का नाम है. प्रवीण कुमार की सबसे खास बात यही थी कि वो अधिकतर समय पहले ओवर में अपनी टीम को सफलता दिलाते थे. प्रवीण कुमार 89 मैचों में 15 विकेट के साथ नंबर तीन पर मौजूद हैं.
संदीप शर्मा: आईपीएल इतिहास में संदीप शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. संदीप शर्मा इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. संदीप शर्मा ने आईपीएल में 78 मैचों में 13 बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है. इस लिस्ट में संदीप शर्मा चौथे नंबर पर हैं.
दीपक चहर: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज दीपक चहर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. दीपक चहर ने 77 मैचों में 13 बार पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है. इस लिस्ट में दीपक चहर पांचवें पायदान पर हैं.













QuickLY