IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में अगर ये 3 भारतीय खिलाड़ी आए तो सभी टीमें लगाएंगी बोली, यहां देखें कौन हैं वो दिग्गज
इस लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी हैं. जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया, तभी से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडिया का खेमा दो हिस्सों में बंट चुका है.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. चलिए 3 ऐसे बड़े भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो अगर इस मेगा ऑक्शन में आए, तो उन्हें खरीदने के लिए सभी टीमें बोली लगाने लगेंगी और हर हाल में उन्हें अपनी टीम में लेना चाहेंगी. IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने BCCI से रखा मांग, ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की मिले अनुमति- रिपोर्ट
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तानी छीन ली थीं. अब ऐसी खबरे में भी सामने आ रही हैं कि रोहित शर्मा आगामी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. अब अगर रोहित शर्मा जैसा दिग्गज बल्लेबाज और कप्तानी मटेरियल खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आता है, तो जाहिर तौर पर सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित शर्मा का ऑक्शन में शामिल होना मुश्किल है, क्योंकि टीमें ऑक्शन से पहले ही उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.
ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में शामिल है. पिछले काफी समय से ऐसी खबर आ रही है कि ऋषभ पंत आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत इस मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं. ऋषभ पंत का नाम इस ऑक्शन हॉल में आता है, तो जाहिर तौर पर युवा बल्लेबाज पर बोली लगाने वाली टीमों की लाइन लग जाएगी. इतना ही नहीं ऋषभ पंत पर बड़ी से बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.
सूर्यकुमार यादव: इस लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी हैं. जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया, तभी से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडिया का खेमा दो हिस्सों में बंट चुका है. अगर हार्दिक पांड्या ही आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रहते हैं, तो सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के एक विस्फोटक-बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं. इतना ही नहीं अब सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बन गए हैं. इसलिए आगामी मेगा ऑक्शन में सभी के सभी टीमें सूर्यकुमार यादव पर बड़ी बोली लगाने में पीछे नहीं हटेंगी.