IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस लिस्ट में 320 कैप्ड खिलाड़ी, जबकि 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. इस बार के ऑक्शन में स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और केएल राहुल सहित कई बड़े विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. ऐसे में आइए जानतें हैं उन पांच इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. यह भी पढें: AUS vs IND: गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग के उठाए सवाल का दिया करार जवाब, बोले- उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए
जोस बटलर
इंग्लैंड के वाइट बॉल के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की चोट के बाद वापी हो गई है. जोस बटलर एक विस्फोटक बल्लेबाज है. हाल ही में जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार टच में नजर आए. ऐसे में मेगा ऑक्शन में इनके पीछे बड़ी बोली लग सकती है. क्योंकि जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स से रिलीज कर दिया है.
फील साल्ट
इंग्लैंड के एक और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फील साल्ट जिनके पीछे टीमें जमकर पैसा लुटा सकती हैं. फील साल्ट एक खतरनाक बल्लेबाज हैं. साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलते हुए 12 मैचों में 39.55 की औसत और 182 स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. फील साल्ट इस समय शानदार फॉर्म है तो जाहिर सी बात है उनके पीछे टीमें जा सकती है.
सैम करन
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन भी इस बार मेगा ऑक्शन शामिल होंगे. क्योंकि पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. सैम करन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतें हैं. ऐसे में कोई टीम इनके पीछे जरूर जाएंगी और बड़ी बोली लगा सकती हैं. सैम करन ने अब तक आईपीएल में 59 मैचों की 48 पारियों में 25.23 की औसत से 883 रन बनाए हैं. इसके अलावा 59 मैचों की 58 पारियों में 9.65 की इकॉनमी से 58 विकेट चटकाए हैं.
विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स एक टॉप आर्डर घातक बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विल जैक्स कुछ ओवर में गेंदबाजी करके भी दे सकतें हैं. इसके अलावा आईपीएल 2024 में विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में इनके पीछे भी बड़ी बोली लग सकती हैं.
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन भी इस बार ऑक्शन में होंगे. लियाम लिविंगस्टोन 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन अब पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में अब तक 39 मैचों की 39 पारियों में 28.45 की औसत से 939 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में 39 मैचों की 22 पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं. हालांकि लिविंगस्टोन इस समय शानदार फॉर्म में है. इसलिए इनके पीछे टीमें जा सकती हैं.