IPL 2024: आईपीएल 2024 में कौन बनेगा गुजरात टाइटंस का नया कप्तान, लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम सबसे आगे
इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने वाले हैं. भले ही इस बारे में संबंधित फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस छोड़ना तय है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने वाले हैं. भले ही इस बारे में संबंधित फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस छोड़ना तय है. IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे
अगर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन में जाते हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस नए कप्तान के साथ खेलती हुई नजर आएगी.
ये धुरंधर लिस्ट में सबसे आगे
केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल, केन विलियमसन की टीम का नेतृत्व करने की क्षमता जग जाहिर है. आईपीएल 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इसी तरह आईपीएल 2019 में भी केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई की और उस सीजन में टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी. केन विलियमसन अपने आईपीएल करियर में 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. गुजरात टाइटंस केन विलियमसन को कप्तान बना सकती हैं.
शुभमन गिल: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल पर गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है, जिस पर वह अमूमन खरे उतरते हैं. शुभमन गिल ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे. शुभमन गिल अभी युवा खिलाड़ी हैं और गुजरात टाइटंस उन पर भविष्य के कप्तान के रूप में निवेश कर सकती है.
राशिद खान: अफगानिस्तान टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं. गुजरात टाइटंस का टीम प्रबंधन उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकता है. वहराशिद खान इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. दुनिया भर की तमाम टी20 लीग में खेलने वाले राशिद खान ने इस बाद आईपीएल में भी कमाल किया है. राशिद खान ने अपने आईपीएल करियर में 109 मैचों में 20.75 की औसत और 6.66 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट चटकाए हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब पर कब्जा कर चुकी है गुजरात टाइटंस
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल 2022 में हार्दिक की कप्तानी में हिस्सा लिया था और टीम ने खिताब पर कब्जा किया था. साल 2023 में अपने दूसरे सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम एक बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. हालांकि, खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने 31.45 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे.