IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे
सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 80 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में सूर्या की नजरें एक ऐसे रिकॉर्ड पर है जिसको अभी तक कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है.

इस मामले में सूर्यकुमार यादव बन सकते पहले भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे, जिससे उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. फिलहाल सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं और इसके पीछे उनका पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करना भी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्याकुमार यादव की 42 गेंदों में 80 रनों की पारी के दम पर ही टीम इंडिया 209 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सकी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आई सुरकयकुमार यादव की पारी के साथ सूर्या का ये टी20 इंटरनेशनल में लगातार तीसरा पचासा था.

इससे मैच से पहले सूर्यकुमार ने जो अपने पिछले 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले वेस्टइंडीज के दौरे पर खेले थे, जिसमें उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली थी. अब अगर सूर्याकुमार यादव रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने लगातार टार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगातार तीन पारियों में लगाने में कामयाब हुए

टीम इंडिया की तरफ से अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा पांच खिलाड़ी करने में कामयाब हुए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2012, साल 2014 और 2016 में ये कारनामा किया था. इसके बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा हैं जो साल 2018 में ऐसा कमाल कर चुके हैं. वहीं केएल राहुल ने साल 2020 और 2021 में ये कारनामा किया है, जबकि युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी साल 2022 में लगातार तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के बाद अब फिर से ये अनोखा कारनामा किया है.