IPL 2024: मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन, बल्ले और गेंद दोनों से मचाया हैं कोहराम; यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 2022 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. हार्दिक पांड्याने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलवा दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने 31 में से 22 मुकाबले जीते हैं और 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है.

Hardik Pandya (Photo Credit: X)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बड़ा बदलाव किया हैं. मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान घोषित किया है. मुंबई इंडियंस के लिए इससे पहले साल 2013 के सीजन से अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया हैं. हार्दिक पांड्या ने भी जब पहली बार आईपीएल में साल 2015 के सीजन में डेब्यू किया था तब टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे.

इस बिच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने की संभावना है. इस बीच गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस आ गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की घर वापसी हो गई है. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में साल 2015 में मुंबई इंडियंस से डेब्यू करने के साथ फ्रेंचाइजी के लिए लगातार सात सीजन टीम की तरफ से खेले हैं. IPL 2024 Mumbai Indians Captain: रोहित शर्मा के प्रसंसको को लगा झटका, रोहित की जगह हार्दिक मुंबई इंडियन्स के बने कप्तान

मुंबई इंडियंस से अच्छा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

बता दें कि स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हार्दिक पांड्या ने 7 सीजन तक इस टीम के साथ खेले, जिसमें 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 31.26 की औसत के साथ 42 विकेट लिए हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा हैं. मुंबई इंडियंस ने 2022 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था. हार्दिक जब मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तो टीम ने चार बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया था.

मुंबई इंडियंस से 4 खिताब जीत चुके हैं हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस ने पहली बार हार्दिक पांड्या को साल 2015 में 10 लाख रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हार्दिक पांड्या साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे थे.

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को किया था रिलीज

हार्दिक पांड्या 2020 और 2021 सीजन में फिटनेस की समस्याओं से काफी जूझ रहे थे. पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और इन 2 सीजन में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले थे. साल 2020 में हार्दिक पांड्या ने 281 रन बनाए थे. इसके बाद 2021 में हार्दिक पांड्या ने महज 127 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया और हार्दिक को रिलीज किया था.

आईपीएल में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 2022 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. हार्दिक पांड्याने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलवा दिया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने 31 में से 22 मुकाबले जीते हैं और 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने 133.49 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए. साथ ही 6 अर्धशतक लगाए और 11 विकेट चटकाए हैं.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

बता दें कि साल 2015 से आईपीएल खेल रहे हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 123 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 115 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. हार्दिक पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है. इसके साथ ही 81 पारियों में हार्दिक पांड्या ने 33.26 की औसत और 8.80 की इकॉनमी से 53 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या का 3/17 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

Share Now

संबंधित खबरें

\