मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. Most Sixes in IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, जड़ें सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने नाम कमाया हैं. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के करियर को बदलने में एक अहम भूमिका निभाई है. आईपीएल ने टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह जैसे कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं. इस बार भी इस टूर्नामेंट में अनेकों खिलाड़ी डेब्यू करने को तैयार हैं. कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है.
आगामी आईपीएल सीजन में डेब्यू कर सकते हैं ये धुरंधर
रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड की युवा स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र भी आईपीएल डेब्यू के लिए तैयार हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, रचिन रवींद्र को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए 1.80 करोड़ रुपये में चुना था.
गेराल्ड कोएत्जी: आईपीएल में आने वाले एक और इंटरनेशनल सुपरस्टार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी हैं. गेराल्ड कोएत्जी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्ड 20 विकेट चटकाए थे. एक वर्ल्ड कप सीजन में गेराल्ड कोएत्जी ने एक साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 में गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया हैं. आईपीएल 2021 में गेराल्ड कोएत्जी को राजस्थान रॉयल्स ने लियाम लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था, लेकिन गेराल्ड कोएत्जी ने तब कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था.
शमर जोसेफ: वेस्टइंडीज के स्टार युवा गेंदबाज शमर जोसेफ पहली बार आईपीएल में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शमर जोसेफ का नाम पूरी दुनिया में फेमस हो गया. शमर जोसेफ को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 करोड़ रुपये में साइन किया है.
नंद्रे बर्गर: साउछ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर भी इस बार आईपीएल में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में नंद्रे बर्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट लिए थे, जो साउथ अफ्रीका के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट थे. नंद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में महज 50 लाख में खरीदा है.
स्पेंसर जॉनसन: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन के लिए 2023 यादगार साल रहा. बीबीएल के 12वें सीजन में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए स्पेंसर जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन किया. स्पेंसर जॉनसन ने टूर्नामेंट में 19 विकेट चटकाए. स्पेंसर जॉनसन ने द हंड्रेड में अपने डेब्यू पर ओवल इनविंसिबल्स के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.