IPL 2023: इन बल्लेबाजों ने आईपीएल इतिहास में जड़ें हैं सबसे ज्यादा चौके, जानें कौन हैं पहले स्थान पर; यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व महान बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सुरेश रैना ने 200 आईपीएल मैच खेला है. इसमें उनके बल्ले से 506 चौके निकले हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. आईपीएल की बात आते हीं लोगों के जहन में छक्कों की मद आने लगती है. WTC Final 2022-23: डब्लूटीसी के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर
इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा चौके
शिखर धवन
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा उठाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में 206 मुकाबले में 701 चौके लगाए हैं.
विराट कोहली
इस लिस्ट में शिखर धवन के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने इस आईपीएल इतिहास में अबतक 223 मैच खेले हैं इसमें विराट के बल्ले से 578 चौके लगाए हैं.
डेविड वार्नर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. चौके लगाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की इस बार कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर भी पीछे नहीं हैं. आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर ने अबतक 162 आईपीएल मुकाबले में 561 चौके मारे हैं.
रोहित शर्मा
वहीं चौथे नंबर पर चैंपियन फ्रेंजाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 222 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 519 चौके निकले हैं.
सुरेश रैना
आईपीएल में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व महान बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सुरेश रैना ने 200 आईपीएल मैच खेला है. इसमें उनके बल्ले से 506 चौके निकले हैं.