IPL 2023: इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बना सकती है सनराइडर्ज हैदराबाद, जल्द हो सकता है एलान

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन के बाद अब आईपीएल के अगले सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद जल्द अपनी टीम के लिए नए कप्तान का एलान कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL 2023) के अगले सीजन के लिए23 दिसंबर को ऑक्शन हो चुका है. इस ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) अपने टीम के लिए नए कप्तान की तलाश में थी. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की यह तलाश अब पूरी हो चुकी है और आईपीएल के 16वें सीजन में यह फ्रेंचाइजी टीम की कमान अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) को टीम की कमान सौंप सकती है. इसके संकेत खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने दिए हैं.

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एडन मार्करम को अपना कप्तान बताया है और लिखा है कि ‘जल्द आ रहा है कैप्टन मार्करम शो’. अब इस पोस्ट के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एडन मार्करम आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाल सकते हैं. Rishab Pant To Miss IPL: एक्सीडेंट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएंगे ऋषभ! AIIMS ऋषिकेश ने पंत के हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल भी कप्तानी की रेस में

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की रेस में टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. जो कई मौके पर टीम की कमान संभाल चुके हैं. वहीं इस बार ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने साथ जोड़ा है वह भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. इस साल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे अधिक पर्स के साथ उतरी थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ और मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

आईपीएल की सभी टीमें और उनके कप्तान-

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स – शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल

गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड: हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, उमरान मलिक, टी नटराजन, विव्रांत शर्मा, एडन मारक्रम, आदिल रशीद, मयंक डागर, ग्लेन फ़िलिप्स, अकील हुसैन, मयंक मार्कंडेय, फजल-हक-फारुकी, उपेंद्र यादव, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास.

Share Now

\