IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इकाना स्टेडियम के ऐसे है आंकड़े
बता दें कि इस मैदान पर अभी तक 31 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 17 मुकाबलों में जीत मिली हैं, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 14 मैच में जीत मिली है. इस मैदान पर टीम इंडिया सबसे बड़ा स्कोर 199 रन बनाया हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 10वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. 1 में टीम को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार मिली थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) लखनऊ में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. इस सीजन लखनऊ ने 2 मैच खेले हैं, 1 में टीम को जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम ने 1 मैच खेला है और उसे हार मिली है. IPL 2023: केकेआर के स्पिनरों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
ऐसे हैं इकाना स्टेडियम के आंकड़े
बता दें कि इस मैदान पर अभी तक 31 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 17 मुकाबलों में जीत मिली हैं, वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 14 मैच में जीत मिली है. इस मैदान पर टीम इंडिया सबसे बड़ा स्कोर 199 रन बनाया हैं. इस पिच पर अबतक 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में 61 गेंद में 111 रन बनाए थे.
प्रमुख खिलाड़ियों का ऐसा है प्रदर्शन
मार्क वुड ने पिछले 2 मैचों में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने पहले 2 आईपीएल मैचों में अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीजन रवि बिश्नोई ने 7.38 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं. वहीं, राहुल त्रिपाठी ने पिछले 10 आईपीएल मैच में 127.18 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा ने पिछले 10 मैच में 141.29 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.