मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां सीजन अपने रोमांच तक पहुंचने लगा है. गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. केकेआर की इस जीत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद उनकी स्पिन तिकड़ी का कमाल भी देखने को मिला.
इस मुकाबले में केकेआर के स्पिनर्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले आईपीएल के 15 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. इतना ही नहीं ये मुकाबला भी काफी शानदार रहा इस मैच में भी ऐसा रिकॉर्ड बना जो आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है. IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH Stats And Record Preview: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकार्ड्स; आंकड़ों पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट 204 खोकर रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में महज 123 रन बनाकर सिमट गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
बता दें कि आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में केकेआर के स्पिनर्स का अहम योगदान रहा. सबसे पहले सुनील नारायण ने आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया और उनकी पारी 21 रनों पर समाप्त की. यहाँ से वरुण चक्रवर्ती ने कमाल दिखाया और कप्तान फाफ डू प्लेसी को अपना शिकार बनाया और फिर ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
डेब्यू मुकाबला खेल रहे सुयश शर्मा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी तीन विकेट चटकाए. आरसीबी की पारी का आखिरी विकेट भी वरुण चक्रवर्ती ने लिया. इस तरह से वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नारायण ने दो विकेट लिए. केकेआर के स्पिनरों ने आरसीबी के कुल 9 विकेट चटकाए और स्पिन से एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले तीन मुकाबले ऐसे रहे थे, जिसमें एक पारी में स्पिन गेंदबाजों ने 8-8 विकेट हासिल किए थे लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिला. दोनों टीमों के स्पिनरों ने एक मुकाबले में स्पिन से सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बना दिया है. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों ने कुल 12 विकेट हासिल किए, जिसमें केकेआर के स्पिनर्स ने 9 और आरसीबी के स्पिन गेंदबाजों ने 3 विकेट झटके. आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन और मुकाबले ऐसे हुए थे, जहाँ स्पिन गेंदबाजों ने 11-11 विकेट लिए लेकिन केकेआर और आरसीबी के मैच में एक नया रिकॉर्ड बन गया.