IPL 2023 Live Streaming: 31 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2023 मैचों का लाइव टेलीकास्ट
IPL Live Streaming: आईपीएल 2023 की शुरुआत शुक्रवार यानी 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां सीजन शुरू होने में महज 2 दिन बाकी हैं. चार साल बाद इस टूर्नामेंट की घर और बाहर ( Home and Away) फॉरमेट में वापसी हो रही है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत शुक्रवार यानी 31 मार्च से होगी. इस सेशन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
टीवी पर ऐसे देखें आईपीएल 2023
आईपीएल के 16वें सीजन में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यह प्रसारण एसडी और एचडी दोनों में होगा. इसका विवरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. Lucknow: IPL मैच वाले दिन रात 12.30 बजे तक चलेगी मेट्रो, ट्रेन में मिलेंगे मैच के अपडेट्स
आईपीएल 2023 ऐसे देखें ऑनलाइन
आईपीएल के 16वें सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध रहेगी. आईपीएल के सभी मैचों को 4के रेज्ल्यूशन में देखा जा सकता है. मैचों का प्रसारण देश भर में 12 भाषाओं में होगा. एप के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट्स और लैपटॉप पर इन मैचों का लुफ्त उठा सकते हैं.
क्या होगी मैच टाइमिंग
आईपीएल के 16वें सीजन के लीग मैच दोपहर बाद 3:30 और शाम में 7:30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.
इस बार के आईपीएल में कई बदलाव नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले 12 मैदानों पर होंगे. आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक सीजन में कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, और पुराने रिकार्ड्स टूटते हैं. लेकिन आईपीएल के पिछले 15 सालों के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी बने हैं, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है.