मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी की टीम पहला मुकाबला जीतकर जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens) में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन में जहां केकेआर को पहली जीत की तलाश है.
इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में केकेआर को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना पड़ा था. तो आरसीबी ने पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को हराकर पहली जीत हासिल की थी. वहीं नीतिश राणा की कप्तानी में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. केकेआर ने जेसन रॉय को 2.80 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया है. Shikhar Dhawan IPL Record: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शिखर धवन ने रचा इतिहास, इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी; देखें आकंड़ें
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम में रीस टोप्ले की जगह डेविड विली को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकती है. खिलाड़ियों के चोटिल होने से दोनों ही टीमें शुरु से परेशानी झेल रही हैं. जहां केकेआर को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से तगड़ा झटका लगा वहीं आरसीबी में भी जोश हेजलवुड, रीस टोप्ले जैसे खिलाड़ियों ने चोटिल होकर टीम की परेशानी बढ़ गई है.
पहले मुकाबले में फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने शानदार जीत हासिल की थी. लिहाजा, आज होने वाले मैच में जहां एक तरह केकेआर अपनी पहली जीत की खोज में होगी वहीं आरसीबी पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी.
आरसीबी की तरफ से इस मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को पारी शुरूआत करते हुए नजर आ सकता है. पिछले मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई थी. दोनों ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. फाफ ने पिछले मुकाबले में 73 रनों की पारी खेली थी. जबकि विराट नाबाद रहते हुए 82 रन बनाए थे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मैच जीते हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स अक्सर घुटने टेकते हुए नजर आए हैं.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच टॉस के लिहाज से बेहद अहम है. इसके साथ ही ये पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां गेंद स्पिन होगी जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती हैं. ये पिच टी20 क्रिकेट के लिए अक्सर हाई स्कोरिंग रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय/ जेसन रॉय, नितीश राणा, रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.