IPL 2022: आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दुनियाभर के प्रशंसक आईपीएल में बल्लेबाजों से धुआंधार पारी खेलने की आस लगाए बैैठे हैं. आईपीएल में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है और आतिशी पारियां खेली हैं. इस लीग के इतिहास में कई बड़ी साझेदारियां भी हुई हैं. आइपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने दो बार यह कमाल किया है. IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कहर, फेकें है सबसे ज्यादा मेडन ओवर

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने साल 2016 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 229 रन की साझेदारी निभाई थी. यह रनों के लिहाज से आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मैच में विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 109 रन जबकि डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 129 रन जड़ें थे. इस दौरान विराट कोहली ने 5 चौके और 8 छक्के वहीं, डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के ठोके थे. इन दोनों की घातक पारियों से आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई थी.

बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी धमाल मचा चुकी थी. साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम  में ही विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 215 रनों की शानदार साझेदारी की थी. उस समय यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी साझेदारी थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेली थी. जबकि, एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने 19 चौके और 4 छक्के लगाए.

इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. चार बार की चैंपियन सीएसके को ग्रुप बी में टॉप पर जगह मिली है. नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.