IPL 2022, RCB vs SRH: आरसीबी और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर रहेगी सबकी निगाहें
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आरसीबी के लिए अनुज रावत और विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. आज के मुकाबले में अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता हैं. वहीं विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ टीम प्रबंधन से लेकर फैंस भी कर रहे हैं.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मुकाबले में आरसीबी (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बड़ी टक्कर होने वाली है. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. आरसीबी ने 7 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं. वहीं, हैदराबाद की टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 4 में उनको जीत हासिल हुई है. PL 2022, RCB vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आरसीबी के लिए अनुज रावत और विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. आज के मुकाबले में अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता हैं. वहीं विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआ टीम प्रबंधन से लेकर फैंस भी कर रहे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले दो मैच हारने के बाद जबर्दस्त वापसी की है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक आरसीबी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 250 रन बनाए जिसमें एक 88 रन की शानदार पारी भी शामिल है. पिछले मैच में यह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
केन विलियमसन
केन विलियमसन काफी बेहतरीन बल्लेबाज है. पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ केन विलियमसन ने 57 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था. अभी तक इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन ने 6 मैचों में 127 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें केन विलियमसन पर होगी.
हेड टू हेड
आरसीबी और हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए है. इसमें हैदराबाद ने 11 बार और आरसीबी ने 8 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
कुल मैच: 20
हैदराबाद जीता: 11
आरसीबी जीता: 8
संभावित प्लेइंग इलेवन-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयष प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान),राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.