IPL 2022, PBKS vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

अंक तालिका में पंजाब किंग्स की टीम सातवें स्‍थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है. नराइसर्ज हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडिय़म (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थीं जब गुरूवार को आरसीबी (RCB) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स (GT) को हरा दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना ही मैदान में उतरेगी. केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये न्यूजीलैंड लौट गये हैं. IPL 2022 Points Table: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के मुंह से छीनी जीत, इन टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह

अंक तालिका में पंजाब किंग्स की टीम सातवें स्‍थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर है. नराइसर्ज हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि इस महामुकाबले में पंजाब किंग्स की कमान जहां मयंक अग्रवाल के हाथों में है, वहीं की सनराइजर्स हैदराबाद अगुवाई भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी.

Share Now

संबंधित खबरें

Shikhar Dhawan To Play For Karnali Yaks In NPL 2024: नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन की हुई धाकड़ इंट्री, पहले सीजन में कर्णाली याक्स के लिए खेलेंगे भारतीय ‘गब्बर’

IND vs SA, 3rd T20I: सेंचुरियन में शानदार जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने रच दिया नया कीर्तिमान, ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बनी

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\