मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो नई टीमों के बीच टक्कर होगी. 15वें सीजन का चौथा मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करना चाहेंगे. IPL 2022, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के सामने आरसीबी के सूरमा पस्त, शाहरुख और ओडियन की तूफानी पारी ने दिलाई जीत
बता दें कि इस महामुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान जहां केएल राहुल के हाथों में है, वहीं गुजरात टाइटंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
गुजरात की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान पर अधिक निर्भर है. इस मैच के दौरान यह देखने को मिलेगा कि हार्दिक गेंदबाजी करेंगे या नहीं. गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का दम रखती हैं. लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर प्रमुख रूप से रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान के कंधो पर होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान.