मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मुकाबले में केकेआर (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Stadium) में आमने-सामने होगी. इस सीजन केकेआर को पिछले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. केकेआर को प्लेऑफ पहुंचने के लिए राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करना होगी. केकेआर ने अब तक खेले 9 में से 3 मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है. टीम ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. IPL 2022 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. देवदत्त पडिक्कल भी अच्छे लय में आ गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स को कई मौकों पर शानदार शुरूआत दिलाई है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया है. नितिश राणा ने भी हाल ही में अर्धशतक जमाया था.
बता दें कि इस महामुकाबले में केकेआर की कमान जहां श्रेयस अय्यर के हाथों में है, वहीं की राजस्थान रॉयल्स अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में देखने को मिला कि यहां गेंद थोड़ा रुककर आ रही है तो 150 का स्कोर भी फाइटिंग टोटल माना जा रहा है. मौजूदा आईपीएल के 12 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए, जहां अधिकांश हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
केकेआर: आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और हर्षित राणा.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), जिमी नीशम, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा.