मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 16वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से होगा. यह मुकबला गुजरात टाइटंस के लिए अहम है क्योंकि इस मैच के जरिए हार्दिक पांड्या की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम लगातार दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. IPL 2022, GT vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
पंजाब किंग्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को इन दोनों से बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद है. विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई, तो ऐसे में राज बावा और ओडीन स्मिथ में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता हैं. पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा के कंधों पर होगी.
आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया. गुजरात की टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी पर अधिक निर्भर है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
शिखर धवन
आईपीएल में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन के नाम आईपीएल में 654 चौके दर्ज हैं. वह इस टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. धवन ने आईपीएल में 5784 रन बनाए हैं. इस बार धवन को पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया हैं. ऐसे में एक बार फिर सबकी निगाहें शिखर धवन पर होगी.
हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में जमकर कोहराम मचाया हैं. आईपीएल में पांड्या ने अबतक कुल 94 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पांड्या के बल्ले से 1540 रन निकले हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं. गेंदबाजी में भी पांड्या ने 43 विकेट चटकाए. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ अगर पांड्या का बल्ला चला तो वो गदर मचा देंगे.
पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे जबकि गुजरात की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. दोनों टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में अब कमाल का प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये मुकाबला कौन जीतेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जिमेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन और प्रदीप सांगवान.