मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में साम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. मुंबई की टीम एक और जीत हासिल करके कुछ सम्मान हासिल करना चाहेगी. IPL 2022 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर अंक तालिका में पांचवें पायदान पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने 9 मुकाबलों में से 8 हारे हैं. रोहित शर्मा की टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ा था. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में इस मुकाबले में टीम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें टेस्ट करना चाहेगी.
बता दें कि इस महामुकाबले में गुजरात टाइटंस की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं की मुंबई इंडियंस अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतिक शोकीन, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ.