मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) जल्द ही शुरू होने वाला है. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस लिस्ट में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) भी शामिल हैं. IPL Records: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं धमाल, लगाए सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को अपना कप्तान बना दिया था और उन्हें ऑक्शन के पहले रिलीज भी कर दिया गया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि डेविड वॉर्नर को कोई भी फ्रेंचाइजी कप्तान बनाने के लिए इच्छुक नहीं होगी.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि आरसीबी डेविड वार्नर को ले सकती हैं, लेकिन मेरी राय में, आरसीबी उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी. मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर किसी भी टीम के कप्तान नहीं बनेंगे. भले ही हम पंजाब को छोड़ दें, फिर भी दो टीमें कप्तान की तलाश कर रही हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह किसी न किसी टीम का हिस्सा जरूर होंगे. मेगा ऑक्शन में वार्नर को अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं लेकिन कोई भी टीम उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी, ऐसा मेरा मानना है क्योंकि आईपीएल एक छोटा परिवार है, सभी को अंदाजा है कि पिछले साल क्या हुआ था, कारण और समस्याएं क्या थीं. वार्नर आरसीबी में भी जा सकते हैं. आरसीबी के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होगा विराट कोहली एक तरफ और डेविड वॉर्नर दूसरी तरफ, बाएं हाथ और दाएं हाथ, और दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
एसआरएच के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का बतौर बल्लेबाज आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. आईपीएल में डेविड वार्नर ने 150 मैचों में 5449 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.