IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद का इरादा इस मैच में जीत हासिल कर दोबारा टॉप 4 में जगह बनाने पर होगी. इस स्टेडियम में दोनों टीमें इस सीजन अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. IPL 2022, DC vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (234 रन) ने अपने आक्रामक तेवर दिखाये हैं, लेकिन पंत भी कोई लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. वहीं, हैदराबाद के गेंदबाजों ने अब तक अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है और वे अपनी टीम के अंकों को 10 से 12 पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

केन विलियमसन

केन विलियमसन काफी बेहतरीन बल्लेबाज है. पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ केन विलियमसन ने 57 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था. अभी तक इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन ने 9 मैचों में 195 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी सबकी निगाहें केन विलियमसन पर होगी.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 264 रन बनाए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

 

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आंकड़ों को देखें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी लगता है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली ने 9 मैच जीते जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी दिल्ली का पलड़ा भारी है. दिल्ली ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं.

कुल मैच: 20

दिल्ली कैपिटल्स जीता: 09

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 11

संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, ललित यादव.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, शशांक सिंह.