IPL 2022, DC vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद हैदराबाद ने शानदार वापसी की. हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. अंकतालिका में हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम ने 9 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 4 हारे हैं.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम है. इस मुकाबले में जीत दर्ज कर दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल सातवें नंबर पर है. दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी पिछले दो मैचों में मिली हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. IPL 2022 RCB vs CSK: आरसीबी से हार कर चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, मिली सातवीं हार- पढ़ें डिटेल्स
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसके बाद हैदराबाद ने शानदार वापसी की. हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. अंकतालिका में हैदराबाद की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम ने 9 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 4 हारे हैं.
बता दें कि इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं की सनराइजर्स हैदराबाद अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, ललित यादव.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, शशांक सिंह.