मुंबई: जोस बटलर (Jos Buttler) (116) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) (54) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 223 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए. टीम की ओर से बटलर और पडिक्कल ने 91 गेंदों में 155 रनों की शुरुआती साझेदारी की. दिल्ली की ओर से खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने एक-एक विकेट लिया. IPL 2022, DC vs RR: जोस बटलर ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 223 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन जोड़े. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 87 रनों पर पहुंचा दिया. इस दौरान, बटलर और पडिक्कल दिल्ली के गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे. इस बीच, फॉर्म में चल रहे बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 11वें ओवर में ललित की गेंद पर पडिक्कल ने छक्का लगा कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया.
इस बीच, दोनों ने विस्फोटक अंदाज में डीसी के गेंदबाजों की धुलाई जारी रखी और 13वां ओवर डालने आए ललित की गेंदों पर 18 रन बटोर लिए. इसी के साथ पडिक्कल ने भी चौका लगाकर 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 15वें ओवर में कुलदीप की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 155 रनों पर पहुंचा दिया. लेकिन 16वें ओवर में खलील ने 155 रनों की शुरुआती साझेदारी को तोड़ने के लिए पडिक्कल (सात चौके और दो छक्के की मदद से 35 गेंदों में 54 रन) को अपना शिकार बनाया.
तीसरे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का साथ दिया. इस बीच, बटलर ने 57 गेंदों में सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया. इसके बाद, 19वें ओवर में बटलर ने नौ चौके और नौ छक्के की मदद से 65 गेंदों में 116 रन बनाकर मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, कप्तान सैमसन ने 19 गेंदों में 46 नाबाद रन बनाए, जिससे 20 ओवरों में राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 222 रन हो गया. अब दिल्ली को जीतने के लिए 120 गेंदों में 223 रन बनाने होंगे.