IPL 2022: अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में इस घातक ऑलराउंडर को अपनी टीम में लेना चाहेगी सीएसके, एमएस धोनी की पहली पसंद

मुंबई इंडियंस की बात करें तो रिटेंशन की रेस में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. मुंबई इंडियंस से हार्दिक को अगले साल ड्रॉप किया जा सकता है. हार्दिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अबतक कुल 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1476 रन बनाए हैं.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हाल ही में आईपीएल 2021 (IPL 2021) का समापन हुआ हैं. सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2021 का ख़िताब अपने नाम किया हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 2 नई टीमों का ऐलान हो चुका है. आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों पर टीमें पैसे खर्च कर अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी. आईपीएल 2022 में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. IPL 2022: इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं Shreyas Iyer, यहां पढ़ें पूरी खबर

अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं और ऑक्शन से पहले हर एक टीम सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. बता दें कि अब सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात को लेकर हो रही है कि टीमें किन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. सबकी निगाहें सीएसके पर टिकी है कि सीएसके किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते हैं.

मुंबई इंडियंस के ‘कोर’ खिलाड़ियों से हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते है. वह पिछले कुछ समय से विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते है. ऐसे में सीएसके पांड्या पर दांव लगा सकती है. हार्दिक को सीएसके अपने साथ शामिल जरूर करना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या एमएस धोनी के भी बेहद खास खिलाड़ियों में से एक हैं. हार्दिक पांड्या ने धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया में डेब्यू किया था. यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन में एमएस धोनी का एक बड़ा हाथ रहा है. धोनी को वैसे भी सीएसके में अपने खास खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद है.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो रिटेंशन की रेस में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा हैं. मुंबई इंडियंस से हार्दिक को अगले साल ड्रॉप किया जा सकता है. हार्दिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अबतक कुल 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं. गेंदबाजी में भी पांड्या का जलवा रहा हैं. पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 42 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

How To Book ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर! महज 100 रुपये में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, यहां जानें कैसे करें बुक? देखें पूरी डिटेल

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

\