चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को आईपीएल 2022 का 17वां मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की नजर अपना खाता खोलने पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए. सीएसके की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके. हैदराबाद को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 155 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरूआत शानदार रही हैं. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 30रन और केन विलियमसन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद का स्कोर 52/0
A steady start for #SRH as a fine 50-run partnership comes up between their openers.
Live - https://t.co/8pocfkHpDe #CSKvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/TMfGzGGEY1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022