मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 55वां मुकाबला सीएसके (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जबरजस्त फॉर्म में हैं. वहीं सीएसके लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. दिल्ली को अगर उसे प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. IPL 2022, CSK vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सीएसके की टीम दस मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने समस्या डेविड वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है. पृथ्वी साव नौ मैचों 259 रन ही बनाए हैं. इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने अभी तक आठ मैचों में 356 रन बना चुके हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
शिवम दूबे
शिवम दूबे अभी तक इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शिवम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 39 के औसत से 247 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में शिवम दूबे पर सबकी नजर होगी.
डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 313 रन बनाए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. दिल्ली और सीएसके के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली ने 10 मैच जीते जबकि सीएसके ने 16 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी दिल्ली का पलड़ा भारी है. सीएसके ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने दो मैच जीते हैं.
कुल मैच: 26
दिल्ली कैपिटल्स जीता: 10
सीएसके जीता: 16
संभावित प्लेइंग इलेवन:
सीएसके: एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, ललित यादव.